बृजभूषण के समर्थन में हिंदू संगठनों की रैली, मिला अयोध्या के संतों का साथ!

 

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सासंद बृजभूषण के समर्थन में 5 जून को अयोध्या में हिंदू संगठन और हिंदू समाज के साधु संत एक बड़ी सभा का आयोजन करेंगे. हिंदू संगठनों द्वारा बुलाई गई इस सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है. बृजभूषण अयोध्या के आस-पास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को इस सभा में शामिल होने के लिए सभाएं कर रहा है.

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार हिंदू साधु-संत पॉक्सो एक्ट में बदलाव की मांग रखेंगे. साधु संतों का मानना है कि इस कानून की वजह से बृजभूषण पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है. जिसके चलते अब इसी कानून को लचीला बनाने की मांग की जा रही है.

बृजभूषण के खिलाफ दर्ज की गई दो एफआईआर में से एक नाबालिग के कथित यौन शोषण से जुड़ी है. लकिन बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को अयोध्या के अधिकतर मठों का समर्थन प्राप्त है. बता दें कि बृजभूषण  अयोध्या पला-बढ़ा है जिसके चलते उसको अयोध्या में पूरा समर्थन मिल रहा है. इसके साथ ही यह जनसभा बृजभूषण के लिए अपनी पार्टी के सामने शक्ति प्रदर्शन का भी विकल्प है.

वहीं इससे पहले जब पहलवानों ने मेडल गंगा में बहाने का फैसला लिया था तो गंगा सभा की ओर से पहलवानों का विरोध किया गया था. गंगा सभा के अध्यक्ष ने कहा था कि हम गंगा घाट को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे और पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने के कदम का विरोध करेंगे. 

सवाल उठ रहे हैं कि जब बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवान दिल्ली में अपने आंदोलन के दौरान हनुमान मंदिर में पूजा करके आए इतना ही नहीं पहलवान बजरंग पुनिया तो देश के तमाम मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए जाते रहे हैं ऐसे में हिंदू संगठनों और साधु-संत यौन शोषण के आरोपी के पक्ष में जनसभा क्यों कर रहे हैं? क्या बृजभूषण हिंदू संगठनों और संतों के लिए पहलवानों से बड़ा हिंदू है या फिर वो बजरंग पुनिया को हिंदू ही नहीं मानते?