किसान संगठनों की सरकार से मांग, 15 सितंबर से शुरू हो धान की खरीद !

 

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने केंद्रीय कृषि मंत्री से 15 सितंबर से धान खरीद शुरू करने को लेकर पत्र लिखा है. कृषि मंत्री को लिखे गए गए पत्र में किसान संगठन ने कहा है कि किसान इन दिनों हाइब्रिड बीजों का इस्तेमाल करते हैं और फसल 80-90 दिनों में पक जाती है, इसलिए सरकार को जल्द खरीद शुरू करनी चाहिए. बता दें कि पिछले साल, धान किसानों ने अग्रिम खरीद के लिए शाहाबाद में NH-44 को जाम कर दिया था.

इस समय प्रदेश में धान की बुवाई और रोपाई जोरों पर है. कुरूक्षेत्र में लगभग 1.10 लाख हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती की जाती है और करीबन 70 फीसदी क्षेत्र में बुवाई पूरी हो चुकी है. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा, “खरीद एजेंसियां सरकार की नीति के अनुसार 1 अक्टूबर से खरीद शुरू करती हैं, लेकिन हरियाणा और पंजाब के किसानों के लिए तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. पहले फसल 100-120 दिनों में पक जाती थी, जिसके कारण 1 अक्टूबर से खरीद शुरू हो जाती थी, लेकिन आजकल किसान हाईब्रिड बीजों का इस्तेमाल करते हैं और फसल 80-90 दिनों में पक जाती है, इसलिए सरकार को धान की खरीद भी जल्दी शुरू करनी चाहिए.”

“सितंबर के दूसरे सप्ताह से उपज अनाज बाजारों में पहुंचनी शुरू हो जाती है, और सरकारी खरीद के अभाव में, किसान अपने स्टॉक को निजी व्यापारियों को सस्ते दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं. हमने सरकार से अनुरोध किया है कि धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू की जानी चाहिए.”