अमित शाह की रैली के चलते किसान नेताओं, सरपंचों समेत 15 लोगों को नजरबंद करने की तैयारी,जारी किया नोटिस!

 

18 जून को हरियाणा के सिरसा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले किसान नेताओं, सामाजिक कार्यकर्तओं, सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों समेत 15 लोगों को कोर्ट में पेश होने का फरमान जारी किया गया है. दरअसल प्रशासन ने अमित शाह की रैली के तहत VVIP कार्यक्रम का हवाला देते हुए इन सभी लोगों के खिलाफ रैली में बाधा डालने की आशंका के आरोप में नोटिस जारी किया गया है.

वहीं कुछ दिन पहले सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम खट्टर का विरोध करने वाली महिला सरपंच नैना झोरड को भी नोटिस भेजा गया है. इस मामले में सिरसा के रनिया थाने की ओर से कोर्ट में यह जानकारी दाखिल की गई थी. जिसके बाद कार्ट ने इन सभी लोगों को 15 जून को पेश होने को कहा है.

राजेश मलिक, हरपिंद्र सिंह, दारा सिंह, गुरभेज सिंह,बलविंद्र सिंह जट सिख, नैना झोरड, अवतार सिंह, वेदप्रकाश सिंह, बुटा सिंह, हरजिंद्र सिंह,सुभाष, सतीश कंबोज, सुखदेव कंबोज. इन सभी लोगों पर कानून और शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के आरोप में नोटिस जारी किया गया है. इतना ही नहीं नोटिस में कोर्ट में पेश नहीं होेने पर 50 हजार का जुर्माना और कम से कम 6 महीने की सजा की भी बात कही गई है.