पंजाब: पराली जलाने पर पुलिस केस के डर से किसान ने की आत्महत्या!

 

पंजाब के बठिंडा जिले के गांव कोठागुरु के किसान गुरदीप सिंह ने पुलिस केस के डर से अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. छोटी जोत कि खेती करने वाले किसान जसपाल के पास पराली ठिकाने लगाने का खर्चा उठाने के पैसे नहीं थे, गेहूं बुआई का समय निकलता देख, पराली को मजबूरन आग लगाने पड़ी, खेत में आग की सूचना मिलने पर पुलिस खेत पहुंची तो जसपाल ने केस के डर से आत्महत्या कर ली.

जसपाल: आत्महत्या करने वाले किसान

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां का कहना है कि पराली को आग लगाने की कार्रवाई से डरकर किसान ने जान दी है. किसान नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को पेंशन समेत अन्य सुविधा देने का आश्वासन दिया है.

35 वर्षीय किसान गुरदीप सिंह के पास करीब छह कनाल जमीन थी. सोमवार शाम को जब वह पराली जला रहे थे तो मौके पर अधिकारी पहुंचे. वह कार्रवाई के डर से घर आया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

वहीं, पंजाब पुलिस की ओर से पराली जलाने को रोकने के लिए लगातार किसानों पर सख्ती बर्ती जा रही है. बीते दिन खेतों में आग लगने के 634 मामले सामने आए. पंजाब पुलिस के अधिकारी का कहना है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में पराली जलाने के मामलों में कम से कम 28.8 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है.