किसी ने सिख, ईसाई और मुस्लिम के खिलाफ उंगली उठाई तो उंगली गायब कर दी जाएगी: सुरेश कौथ

 

अगस्त के शुरुआती हफ्ते में नूंह में हुई हिंसा के बाद किसान संगठन और खाप लगातार मेवातियों के समर्थन में बयान देते रहे हैं. इस बीच हरियाणा के कईं इलाकों में मेव समुदाय के समर्थन में पंचायतें बुलाई गईं हैं. आज फिर से मेवात के बड़ौदा मेव में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भाईचारा पंचायत का आयोजन किया गया. किसान संगठनों ने SKM की भाईचारा पंचायत में मेव समुदाय का साथ देने का फैसला लिया है. इस पंचायत में किसान नेता सुरेश कौथ, गुरनाम। सिंह चढूनी और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल हुए.

पंचायत की खास बात है कि यह पंचायत उस वक्त हो रही है जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल 28 अगस्त को मेवात में “शोभा यात्रा” निकालने पर अड़े हैं.

पंचायत का समापन भाषण देते हुए सुरेश कोथ ने किसानों की तरफ़ से मेव समुदाय को अपना समर्थन देने की बात कही है. किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा, “अगर इस देश के अंदर किसी ने सिख के ख़िलाफ़ उँगली की, मुसलमान के ख़िलाफ़ उँगली की, ईसाई के ख़िलाफ़ उँगली की, भाईचारे के ख़िलाफ़ उँगली की, वह उँगली ग़ायब कर दी जाएगी”

BKU शहीद भगत सिंह अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा, “धर्म जाती की बेड़ीयाँ तोड़ कर अपने किसान भाईयों का हाथ थामे. संप्रदायिक नफरत व विभाजनकारी ताकतों को अपने सदभाव से हराकर अपनी किसान असमिता की रक्षा करें, ढोंग और पाखण्ड से अपनी आने वाली पीढ़ी का बचाव करने का निश्चय कर जीत की ओर बढें.” उन्होंने कहा आगे कहा, “ना भाई चारा टूटने देंगे,ना झण्डा बदलने देंगे,ना संविधान बदलने देंगे”

वहीं एक और किसान नेता ने मंच से कहां, किसानों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाकर कमजोर करने की साजिश है. किसान नेता ने सभी किसानों से भाईचारे की अपील करते हुए एक होकर रहने को कहा. वहीं नौजवान किसान नेता गुरमनीत ने मंच से कहां,”देश भारत के संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं”