हिसार: बास सम्मेलन में जुटे किसान, नूंह हिंसा के दंगाइयों की गिरफ्तारी की मांग!

 

किसान संगठनों की ओर से हिसार के बास गांव में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में किसानी मुद्दों के साथ साथ मुख्य तौर पर नूंह दंगों के खिलाफ भी किसान बड़ी संख्या में जुटे.

सम्मेलन में किसान संगठनों ने नूंह हिंसा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया. साथ ही हिंदू संगठन बजरंग दल द्वारा हरियाणा के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों के खिलाफ निकाली गई भड़काऊ रैलियों की भी निंदा की. किसान नेता सुरेश कौथ ने मंच संगठनों द्वारा लिए गए फैसलों को पढ़कर सुनाया.

किसान सगठनों और खाप पंचायतों ने नूंह दंगों की साजिश करने वालों को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास किया गया. इसके साथ ही मेव मुस्लिमों को तंग करने वाले बजरंग दल से जुड़े शरारती तत्वों को भी कड़ी चेतावनी दी.

किसान नेता सुरेश कौथ ने बजरंग दल से जुड़े लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, “ये खड़े हैं मुसलमान किसी की मां ने दूध पिलाया हो तो हाथ लगाकर दिखाओ”

इस बीच सभी धर्मों के लोगों ने शपथ ली कि हम सभी धार्मिक दंगों से दूर रहेंगे ,किस भी धर्म के नाम पर दंगे भड़काने वालों का साथ नहीं देंगे ,और मेवात में हुये दंगों में शांति बहाल करने के लिये साथ मिलकर काम करेंगे. और जिस किसी ने भी दंगे भड़काने का काम किया लोगों को वीडियो के जरिए भड़काया भीड़ को उकसाया उन सब को प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

किसान सम्मेलन का आयोजन भारतीय किसान मज़दूर यूनियन ने किया था ,जिसमें सभी खापों के प्रधान शामिल हुए. साथ में मेवात से मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल और सिख समुदाय के लोगों ने सांझे रूप से इस सर्व धर्म सम्मेलन में नूह घटनाक्रम पर एकता का संदेश दिया.