यूएस को खुश करने के लिए G-20 से पहले अमेरिकी सेब आयात शुल्क छूट पर किसानों का विरोध!

 

केंद्र सरकार की ओर से सेब, चना, दाल, छिलके वाले अखरोट और ताजा या सूखे बादाम, छिलके वाले बादाम समेत अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क हटाए जाने को लेकर किसान संगठनों और जम्मू-कश्मीर के विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. दरअसल मोदी सरकार की ओर से अमेरिकी सेब के आयात पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को हटा दिया गया है जिससे देश के सेब किसानों को भारत में सेब के दाम गिरने का खतरा है और जिसके कारण किसानों को सेब का उचित भाव नहीं मिलने का डर सता रहा है.

बता दें कि सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय ने सितंबर के शुरुआत में एक अधिसूचना जारी कर कहा था. “सेब, चना, दाल (मसूर), छिलके वाले अखरोट और ताजा या सूखे बादाम,छिलके वाले बादाम समेत अन्य उत्पादों पर शुल्क हटा दिया गया है. इन पर 10 से 20 फीसदी तक और 7 रुपये किलो से लेकर 20 रुपये किलो तक का शुल्क लगाया गया था. बता दें कि जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क हटाने का फैसला किया था. यह उसी का नतीजा है कि अब सेब और दाल जैसे उत्पादों के आयात को बढ़ावा देने के लिए आयात शुल्क घटाया गया है.

केंद्र के इस कदम को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने सेब से संबंधित टैरिफ पर केंद्र के कदम की आलोचना करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव के बारे में नहीं सोचा है. अमेरिका को खुश करने के लिए, वे न केवल जम्मू-कश्मीर में बल्कि हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थानीय उत्पादकों को ख़त्म करना चाहते हैं. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह ऐसा कोई कदम न उठाए, जिससे यहां पहले से मौजूद गरीबी और बढ़ जाएं और हम एक और संकट में फंस जाएं. हमें आयातित सेब,बादाम या अखरोट नहीं चाहिए. ऐसा लगता है कि यह जी20 देशों को खुश करने का फैसला है.”

वहीं एक जम्मू-कश्मीर की एक और नेता पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सरकार के इस फैसले को लेकर निशाना साधा है. उन्होने कहा, “सेब की कोई कमी नहीं है, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बड़ी मात्रा में अच्छी गुणवत्ता वाले सेब होते हैं. लेकिन सरकार अब भी सेब का आयात क्यों करना चाहती है? इसका मतलब सरकार का ‘मेक इन इंडिया’ एक मजाक था.”

वहीं इस पर खेती-बाड़ी मामलों के जानकार रमनदीप मान ने लिखा, “मोदी सरकार ने सेब, चना और आधा दर्जन कृषि उत्पादों से अतिरिक्त शुल्क हटाया, इसके एवज में अमरीका ने भारत को क्या रियायत दी ?? अमरीकी प्रेसिडेंट बाइडेन की मोदी जो को झप्पी के अलावा, भारत देश को क्या रियायत दी गई, आपको पता हो तो कृपा बताएं!!”