सरकार ने किसानों को पोर्टल के जाल में फंसाया, फसल नुकसान पर कोई राहत नहीं: हुड्डा

 

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के किसान को लेकर सरकार पर निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान अभी भी बाढ़ के कारण अपनी फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं. उन्होने आगे कहा, “सरकार ने स्वीकार किया है कि 14 लाख एकड़ से अधिक जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई है,लेकिन केवल कुछ ही किसानों को नाममात्र मुआवजा मिला है और हजारों करोड़ रुपये की फसल नुकसान राहत राशि अभी भी लंबित है क्योंकि सरकार ने किसानों को पोर्टलों के जाल में उलझा दिया है.”

वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की पीएम फसल बीमा योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा,”पीएम फसल बीमा पर सरकार की एक और गलती सामने आई है. इस बार फसल बीमा कंपनियों को सूचित करने में जानबूझकर देरी की गई है.सरकार ने 25 जुलाई को बीमा अधिसूचित किया,जिसके कारण किसान मई, जून और जुलाई में हुए नुकसान के लिए दावा नहीं कर पाए क्योंकि किसानों को 72 घंटों के भीतर दावे के लिए अपील करनी होती है.”

बता दें कि फसल मुआवजे की मांग की मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन और धरने प्रदर्शन कर रहे हैं हरियाणा में फसल बीमा कंपनियों पर किसानोें को कईं हजीर करोड़ रुपये बकाया है लेकिन बीमा कंपनियों की मनमानी और प्राइवेट बीमा कंपनियों के प्रति सरकार का नरम रुख किसानों के लिए परेशानी बन चुका है.