एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने के आरोप में केस दर्ज!

 

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरे गिरफ्तार किए हैं. उनके पास से 5 कोबरा और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं. सपेरों ने बताया कि वो एल्विश यादव के स्नेक बाइट सप्लाई करते थे. रेव पार्टी में सांप का जहर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार 5 आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव के गैंग से जुड़े होने की बात कही. इस गैंग के कब्जे से 9 सांप और साँपो का जहर मिला. जिसमें से 5 कोबरा और बाकी अलग अलग प्रजाति के हैं.

पुलिस के अनुसार, नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का जहर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापमेरी की और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, धारा 39, धारा 48A, धारा 49,50, 51 और 120 B के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में एल्विश यादव के अलावा 5 और आरोपियों के नाम दर्ज किये गए हैं. अन्य आरोपियों में राहुल, टीटूनाथ,जयकरन, नारायण, रविनाथ शामिल हैं. बता दें कि हालाहिं में बिग बॉस ओटीटी-2 सीजन जीतने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ मंच शेयर करते हुए एल्विश को जीत की बधाई दी थी.  

बीजेपी नेता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर खुद पर लगे आरोपों को बेवुनियाद बताया है.