दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ ‘सबूत नहीं’ वाली खबर का खंडन किया, फिर ट्वीट हटाया!

 

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों के य़ौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस घिरती नजर आ रही है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी बताया कि बीजेपी नेता बृजभूषण के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. ऐसे में सबूतों के अभाव में बृजभूषण की गिरफ्तारी संभव नहीं है और इस मामले में पुलिस अगले 15 दिनों के भीतर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पुलिस को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर पहलवानों के आरोपों को आधार बनाया जा सके.

वहीं इस खबर के मीडिया में आने के बाद आनन फानन में दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैेडल से दो ट्वीट किये गए. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के जरिये दिये बयान में मीडिया की रिपोर्ट खारिज करते हुए कहा, “कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं. यह खबर पूरी तरह गलत है. यह केेस अभी विवेचन में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी”

लेकिन इस मामले में हैरान करने वाली बात है कि दिल्ली पुलिस ने कुछ देर बाद ही इन टवीट्स को अपने हैंडल से हटा दिया. अब सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने आखिर किसके दबाव में आकर टवीट हटाये हैं.

बता दें कि पहलवान एक महीने से ज्यादा समय से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 28 मई को दिल्ली पुलिस की बरर्बता से आहत पहलवानों ने हरिद्वार गंगा में अपने मेडल तक बहाने का फैसला किया था. वहीं दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद भी गिरफ्तार करने में विफल रही है.