फॉरेस्ट रेंजर भर्ती: महिला उम्मीदवारों की छाती मापने के खिलाफ सरकार पर गरजे विपक्षी नेता!

 

7 जुलाई को हरियाणा सरकार की ओर से जारी किये गए एक नोटिस को लेकर बवाल हो गया है. दरअसल हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती में महिला उम्मीदवारों की छाती मापने के फरमान पर विपक्षी नेताओं ने आपत्ति जताई है. सरकार की ओर से जारी नोटिस में दोनों पोस्ट के लिये महिला उम्मीदवारों का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व “एक्सपेंडेड चेस्ट” 79 सैंटी मीटर होने की शर्त रखी गई है.

इसको लेकर राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला एसआई पुलिस की भर्ती में भी महिला उम्मीदवारों की ‘छाती’ नहीं मापी जाती है? क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पूलिस ऑर्गेनाइज़ेशन में भी महिलाओं की “छाती” मापने का कोई मापदंड नही? फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, बचकाना शर्त क्यों? हमारी माँग है कि खट्टर साहेब फ़ौरन हरियाणा की बेटियों से माफ़ी माँगे तथा ये शर्त वापस लें”

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता स्वेता ढुल ने भी सरकार के इस फरमान की निंदा करते हुए लिखा, “औरत के स्तन होते हैं, यदि औरत की छाती भी प्लेन होती आदमी की तरह तो कोई दिक्कत नहीं थी. इस डाटा के साथ छेड़छाड़ होगी, मेरिटोरियस बच्चियों के साथ भेदभाव संभव है. साथ ही ये प्राइवेट पार्ट की श्रेणी में आता है महिलाओं के. मेरा अनुरोध है सरकार से, कृपया इस पैरामीटर को वापिस लें.”