फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचे दाम!

 

पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. पिछले तीन हफ्तों में यह तीसरी बार है जब आम जनता को तेल की कीमतें बढ़ने से झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक के रिकोर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 25 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 101.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 90.17 प्रति लीटर हो गया है.

डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है. साथ ही पेट्रोल की कीमत 101.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं तेल कीमतों में इजाफे के बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल 98.08 प्रति लीटर और डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 

Image

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई. मुंबई में पहले से ही तेल कीमतें सबसे ज्यादा हैं और अब बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले तीन सप्ताह में यह तीसरी बार है जब पेट्रोल डीजल के दामों में  बढ़ोतरी हुई है.    

दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में पेट्रोल के दाम सौ के पार हैं.

वहीं पेट्रोज डीजल के बाद अब सीएनजी की सवारी भी झटका देने वाली है दरअसल सरकार ने नैचुरल गैस की कीमतों में भी 62 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है. जिसका सीधा असर सीएनजी की कीमतों पर पड़ेगा.