बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो का मामला बंद, पुलिस ने दायर की चार्जशीट!

 

दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इस बीच सबसे बड़ी बात है कि बृजभूषण के खिलाफ अब पोक्सो एक्ट का मामला नहीं चलेगा. दरअसल नाबालिग महिला पहलवान के परिवार की ओर से बयान में बदलाव किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने पोक्सो मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ करने, महिला पहलवानों का पीछा करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

वहीं पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच हुई बैठक में सरकार ने पहलवानों से 15 जून तक का समय मांगा था लेकिन आज ही बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो से जुड़ा केस बंद कर दिया गया है. पहलवान पिछले करीबन दो महीने से न्याय की मांग को लेकर बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पहलवानों को किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी साथ मिला है. पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.