इस पुलिस अधिकारी ने दी पहलवानों को गोली मारने की धमकी!

 

पहलवानों को लेकर एक पूर्व आईपीएस अधिकारी का विवादित बयान सुर्खियों में है. दरअसल 1986 बैच के केरल कैडल के IPS अधिकारी एन एस अस्थाना ने पहलवानों को लेकर एक विवादित टवीट किया है जिसका जवाब देते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने भी ट्विट किया है. कल दिल्ली में पहलवानों पर हुये पुलिसिया एक्शन पर एन सी अस्थाना ने टवीट करते हुए लिखा, “जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है. दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है. उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी. मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है. फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!”

इस पर बजरंग पुनिया ने प्रतिक्रिया देते हुये लिखा, “ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है. भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने…क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली. यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही.”

केरल के डीजीपी और सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसी फॉर्स में बड़े पदों पर रह चुके अस्थाना का विवादों से पुराना नाता रहा है. हिंदू-मुस्लिम विवाद में हेट स्पीच के देने के चलते अस्थाना का ट्विटर अकाउंट तक सस्पेंड हो चुका है.

वहीं अस्थाना के इस ट्वीट पर दुर्र के एसपी और ईपाएस अधिकारी प्रभात कुमार ने लिखा, “हर टोकरी में कुछ सड़े हुए अंडे होते हैं, यह भाषा हमारी टोकरी की नहीं है.”