महिला पहलवानों ने सौंपे सबूत, पुलिस ने कहा,”बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए प्रयाप्त सबूत नहीं”

 

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 6 महिला पहलवानों में से 4 ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो और वीडियो सबूत सौंपे हैं. मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि दोनों शिकायतकर्ता ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए, जो बृजभूषण के खिलाफ उनके आरोपों को साबित कर सकें. 0

वहीं दिल्ली पुलिस को 2 महिला पहलवानों, एक अंतर्राष्ट्रीय रेफरी और स्टेट लेवल कोच ने पहलवानों के समर्थन में गवाही दी है. गवाहों को आधार बनाकर पुलिस 15 जून को चार्जशीट पेश करेगी. वहीं नाबालिग पहलवान द्वारा अपने बयान बदले जाने के बाद पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस को अपने उस बयान पर आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसमें महिला पहलवानों से उनके साथ हुए यौन शोषण को लेकर ऑडियो, वीडियो या फोटो के तौर पर सबूत मांगे गए थे. लेकिन इसके बावजूद 6 में से 4 महिला पहलवानों की ओर से ऑडियो और वी़डियो सबूत दिए गए हैं लेकिन इस पर भी दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ दिए गए सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी संभव नहीं है.