बिजली विभाग ने नहीं सुनी तो मगरमच्छ लेकर दफ्तर पहुंचे किसान!

 

कर्नाटक में चल रहे बिजली संकट के बीच राज्य के किसानों ने अजीब तरीके से विरोध जताया. दरअसल कर्नाटक के किसान अनियमित बिजली कटौती से परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसके खिलाफ विरोध जताने के लिए किसान एक मगरमच्छ को पकड़कर सरकारी हुबली बिजली आपूर्ति कंपनी के दफ्तर पहुंच गए. देर रात बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद जब एक किसान खेत में पानी देने गया तो उसने अपने खेत में एक मगरमच्छ देखा इसके बाद अन्य किसानों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर दफ्तर ले पहुंचे.

वहीं दफ्तर के पास मगरमच्छ को देखकर भयभीत अधिकारियों ने पुलिस और वन अधिकारियों को उसे ले जाने के लिए बुलाया. तब HESCOM के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि दिन के समय कोई बिजली कटौती नहीं होगी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल कम बारिश के कारण कृषि गतिविधियां बाधित हुई हैं. बांधों से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा सका है. किसान सिंचाई के लिए बोरवेल पर निर्भर हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि मांग और खपत में भारी वृद्धि के कारण कर्नाटक में बिजली की कमी है. अक्टूबर में बिजली की खपत लगभग 10 हजार मेगावाट होती थी, जो कृषि कार्यों के लिए बिजली के बढ़ते उपयोग के कारण राज्य में 16,000 मेगावाट हो गई है.