सरकार द्वारा किसानों की जमीन पर कब्जे के खिलाफ धरने पर बैठे किसान!

 

किसान संगठन BKU शहीद भगत सिंह से जुड़े किसानों ने गाँव बेडसां में सरकार द्वारा जबरदस्ती जमीन पर क़ब्जा करने के खिलाफ धरना दे दिया है. किसान संगठन BKU शहीद भगत सिंह का कहना है कि वो इस मुद्दे पर किसानोें के साथ डटकर खड़े हैं. उनका कहना है कि किसानों ने कड़ी मेहनत करके हज़ारों सालों में जंगल से इन्हें उपजाऊ जमीन बनाया है. अब एक कानून से सब बदलने वाला नहीं है क्योंकि 12 सितंबर 2022 को पंचकूला कूच किया था, जिस पर हरियाणा सरकार से बातचीत भी हुई थी और सरकार ने विधानसभा में कानून लाकर जुमला मालिकाना, देह शामलात, मुस्तरका मालकान, आबादकार आदि सभी प्रकार की जमीन का हक दिये जाने का वादा किया था.

इसके बाद BKU शहीद भगत सिंह के किसान 20 दिसंबर 2022 को गाँव पंजोखरा साहिब से किसान अधिकार यात्रा में भी शामिल हुए थे, जिसके बाद 11 जनवरी 2023 को सीएम हाउस में सीएण के साथ संबंधित सभी उच्च अधिकारियों से मुलाकात हुई जिसमें सीएम ने वादा किया था कि आज के बाद किसी भी किसान की जमीन पर क़ब्ज़ा नहीं किया जायेगा. किसानों ने सवाल किया कि अब ये सब किस के इशारे पर हो रहा है ,या फिर सरकार किसानों को धोखा दे रही है ,या तो सरकार ये सब कार्रवाई बंद करे नहीं तो पूरे प्रदेश से किसानों को एकजुट करके BKU शहीद भगत सिंह जल्द ही बड़ा फैसला लेगी.