देशव्यापी आंदोलन का ऐलान करेंगे किसान संगठन!

 

मोहाली में पंजाब-हरियाणा के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया. मोहाली किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जुटे. संयुक्त किसान मोर्चा ने अगले 2 महीने में देशभर में 20 बड़ी किसान महापंचायतों का आयोजन करने का फैसला लिया है.

इसके अलावा 6 नवम्बर को एसकेएम की राष्ट्रीय बैठक में देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया जाएगा. किसानों ने केंद्र सरकार के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य मांगें रखी.

1). स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए.

2). किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे केंद्र सरकार अपने वायदे के मुताबिक वापस ले.

3). लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारे अजय मिश्रा टेनी एवम उनके बेटे आशीष मिश्रा को जेल में डाला जाए और निर्दोष किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए.

4). देश के किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए.

5). पंजाब और हरियाणा दोनों राज्य देश की खाद्य सुरक्षा के मामले में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं, दोनों राज्यों के किसानों के बीच भाईचारा कायम रहना चाहिए. उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवम गुजरात के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए शारदा-यमुना लिंक का निर्माण किया जाए.

6). विद्युत संशोधन विधेयक 2022 को तत्काल निरस्त किया जाए.

7). सभी मुक्त व्यापार समझौते तुरंत रद्द किये जाए और विदेश से आयातित कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया जाए.

8). बासमती धान के निर्यात पर 1200 डॉलर/टन की शर्त को हटाया जाए ताकि भारतीय किसानों का बासमती धान समय पर एवम पूरे दाम पर बिक सके.